जल्द आ रही है नवरात्रि तो करते है कुछ खास 

नवरात्रि के नौ दिन जिसमें आप उलझन में रहते है फलाहार के लिए क्या बनाए 

इन  नौ दिन की उपासना में हर रात्रि हमे कुछ नया फलाहार करना चाहिए 

जैसे कुटु के आंटे की पूरी, राजगिरा के लड्डू, समां चावल और उबले हुए आलू की डिश  

साथ ही फलाहारी चिवड़ा भी खा सकते है 

जिनकी दवाइयां चलती है वे बीच मे फल खा कर दवाइयां ले सकते है 

नवरात्रि के नौ दिन हम लहसुन प्याज का खाना और फलाहार नहीं बनाना चाहिए 

तो इस तरह बनाये अपनी नवरात्रि को स्वाद से भरी हुई