Red Section Separator

Navjot Singh Sidhu Wife Cancer Cure

पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कैंसर को मात दे दिया है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET) स्कैन कराने पर पता चला कि अब वो कैंसर मुक्त हो गई हैं।

सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी को स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर था और डॉक्टर्स ने भी हार स्वीकार कर ली थी।

वहीं नवजोत ने खतरनाक बीमारी को खत्म करने का ठान लिया और अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर केवल 40 दिनों में कैंसर को हरा दिया।

नवजोत कौर ने कहा कि दिन की शुरुआत इलायची, दालचीनी और गुड़ वाली चाय से की और दिनचर्या में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, एप्पल साइडर विनेगर, नीम के पत्ते, तुलसी, अखरोट, चुकंदर, कद्दू, आंवला, अनार और विटामिन सी वाले फल शामिल किया।

उन्होंने बताया कि कैंसर को मात देने में डाइटिंग सबसे अहम है। उसने कहा कि कैंसर मरीज को खाने में गैप रखना, मीठे से परहेज करना, कार्बोहाइट से भी बचना चाहिए। इससे कैंसर के सेल्स खत्म होने लगते हैं।

शाम को 6 बजे के बाद खाना नहीं खाना चाहिए और अगले दिन सुबह 10 बजे नींबू पानी से शुरुआत करना चाहिए तथा 10 से 12 नीम की पत्तियां चबानी चाहिए। ऐेसे लाइफस्टाइल और डाइट से नवजोत कौर का कैंसर खत्म हो गया।

वहीं इस पर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीएस प्रमेश का कहना है कि इन दावों के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं।