नवजोत कौर ने कहा कि दिन की शुरुआत इलायची, दालचीनी और गुड़ वाली चाय से की और दिनचर्या में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, एप्पल साइडर विनेगर, नीम के पत्ते, तुलसी, अखरोट, चुकंदर, कद्दू, आंवला, अनार और विटामिन सी वाले फल शामिल किया।
उन्होंने बताया कि कैंसर को मात देने में डाइटिंग सबसे अहम है। उसने कहा कि कैंसर मरीज को खाने में गैप रखना, मीठे से परहेज करना, कार्बोहाइट से भी बचना चाहिए। इससे कैंसर के सेल्स खत्म होने लगते हैं।
शाम को 6 बजे के बाद खाना नहीं खाना चाहिए और अगले दिन सुबह 10 बजे नींबू पानी से शुरुआत करना चाहिए तथा 10 से 12 नीम की पत्तियां चबानी चाहिए। ऐेसे लाइफस्टाइल और डाइट से नवजोत कौर का कैंसर खत्म हो गया।
वहीं इस पर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीएस प्रमेश का कहना है कि इन दावों के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं।
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT