मध्यप्रदेश में इस बार नौतपे के शुरूआती दिनों ने लोगों को ज्यादा नहीं सताया और अगले कुछ दिन भी प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी या लू से राहत मिलेगी ।
प्रदेश के ऊपर से गुजर रही दो ट्रफ लाइन और चक्रवात ने नौतपा के तेवर ठंडे कर दिए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अगले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
रविवार से फिर नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो प्रदेश को भिगोएगा।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर भारत में एक चक्रवात बना हुआ है। एक ट्रफ लाइन साउथ यूपी-बिहार गुजरी है।
दूसरी ट्रफ लाइन साउथ-ईस्ट एमपी से लेकर कर्नाटक तक गुजर रही है। इसके चलते बारिश और तेज हवा का दौर बना हुआ है।
अगले 24 घंटो में भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर तक रह सकती है। इस कारण अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।