Red Section Separator

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस  पर फिल्में देखें इतने सस्ते दामों पर

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 20 सितंबर, 2024 को इस वर्ष का राष्ट्रीय सिनेमा दिवस घोषित किया है।

यह राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का तीसरा संस्करण होगा।

यह दिवस COVID-19 महामारी के दौरान सिनेमाघरों के सामने आने वाली चुनौतियों के जवाब में MAI द्वारा स्थापित किया गया था

इस दिन देशभर के फिल्म प्रेमी देश भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपए की आकर्षक दरों पर फिल्मों का आनंद ले सकेंगे।

इस खास मौके पर देशभर के सिनेप्रेमियों को सिर्फ 99 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिलेगा।

'देश भर में 4,000 से ज़्यादा स्क्रीन पर फ़िल्में दिखाई जाएँगी, जिससे सिनेप्रेमियों को विविधतापूर्ण फ़िल्में देखने को मिलेंगी।

हालाँकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि यह विशेष मूल्य 3D फ़िल्मों, रिक्लाइनर सीटों या प्रीमियम फ़ॉर्मेट पर लागू नहीं होता है।

बकिंघम मर्डर,अरदास सरबत दे भले दी ,स्त्री 2 ,पुनः रिलीज़ तुम्बाड (2018) और वीर ज़ारा(2004) जैसी फिल्में देखने के लिए उपलब्ध होंगी।