Nargis Fakhri: मॉडल की खूबसूरती से डायरेक्टर हुए थे इंप्रेस, ब्लॉकबस्टर फिल्म में मिला था लीड रोल...

(image credit: nargisfakhri Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस होने के पहले मॉडलिंग करती थीं।

(image credit: nargisfakhri Instagram)

इनकी खूबसूरती के कारण डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल दिया था।

(image credit: nargisfakhri Instagram)

एक्ट्रेस नरगिस अपनी पहली ही फिल्म में स्टार बन गई थीं परंतु वह इसके बाद की फिल्में में वो जादू नहीं बिखेर पाईं।

(image credit: nargisfakhri Instagram)

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की जिनकी सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ को भला कौन भूल सकता है। इसमें उन्होंने बेस्ट एक्टिंग की थी।

(image credit: nargisfakhri Instagram)

दरअसल, नरगिस को फिल्म निर्माता फराह खान ने यूट्यूब चैनल के लिए खाना बनाने के लिए अपने घर बुलाया था।

(image credit: nargisfakhri Instagram)

नरगिस जब वह इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ‘रॉकस्टार’ में थीं, तब वह डेनमार्क, कोपेनहेगन में रह रही थी।

(image credit: nargisfakhri Instagram)

वहीं नरगिस फाखरी ने बताया कि ग्रीस में विज्ञापन की वजह से उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रॉकस्टार’ मिली थी।

(image credit: nargisfakhri Instagram)

नरगिस खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हैं कि उनको एक पोस्टर की वजह से इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला था।

(image credit: nargisfakhri Instagram)