हिंदी सिनेमा के शुरूआती दौर की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त की आज जन्मजयंती हैं। आइयें जानते हैं नरगिस से जुड़े ऐसे किस्से जो हकीकत से ज्यादा कहानियों से लगते हैं।
नरगिस 50 के दशक की महान अदाकारा थी। नरगिस एक ऐसी महान कलाकार थी जिनके अभिनय की दुनिया कायल थी। नरगिस की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था।
नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को बंगाल के कोलकाता में हुआ था, नरगिस के बचपन का नाम फातिमा राशिद था। नरगिस के माता-पिता हिंदू थे।
नरगिस की मां जद्दनबाई हुसैन भी बनारस के एक ब्राह्मण परिवार से थी। लेकिन सुनने में आता है कि जद्दनबाई के परिवार वालों ने भी धर्म परिवर्तन कर लिया था।
नरगिस ने अपने पूरे करियर में 51 फिल्में की है। नरगिस की 1975 में आई फिल्म मदर इंडिया जो कि एक सुपर डुपर हिट रही। इस फिल्म से नरगिस की एक अलग ही पहचान बन गई।
नरगिस राज कपूर को इतना ज्यादा चाहती थी कि वे अपना सब कुछ उन पर कुर्बान कर दिया था। नरगिस ने अपना दिल अपनी आत्मा यहां तक कि अपना पैसा भी राज कपूर की फिल्मों में लगाती रही।
नरगिस राज कपूर से शादी करना चाहती थी। लेकिन राज कपूर अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे, जिस कारण नरगिस राज कपूर से अलग हो गई।
जब नरगिस 50 साल की थी, तभी उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है। 1981 मई को संजय दत्त की पहली फिल्म राकी रिलीज होने वाली थी। रिलीज डेट के 5 दिन पहले 3 मई 1981 को नरगिस दुनिया छोड़ कर चली गई।