टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के बगैर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए वहां पहुंच चुकी है
इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा, जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी पर्थ में ही जमकर नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं
इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से प्रैक्टिस का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच नोकझोख देखने को मिल रही है
BCCI की तरफ से सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें बॉलिंग करने से पहले पंत ने बुमराह से कहा कि, उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक विकेट दर्ज है
इस पर बुमराह ने भी जवाब देने में देरी नहीं लगाई और कहा तुम अपने उस विकेट को सजाकर रखो
पंत ने नेट्स पर बुमराह को पहली गेंद फेंकी तो उसे उन्होंने लेग साइड की तरफ खेल दिया
इसके बाद बुमराह ने पंत की अगली गेंद पर पुल शॉट खेला जिसपर पंत ने कहा कि, ये सीधे फील्डर के हाथ में जाती और आप आउट हैं
इस पर बुमराह ने कहा कि, ये चौका होता या फिर 2 रन, वहीं साथ ही जसप्रीत बुमराह ने पंत के गेंदबाजी एक्शन को भी अवैध करार दिया
टीम इंडिया के फैंस सोशल मीडिया में इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं