Red Section Separator

काल भैरव मंदिर के रहस्य

1. उज्जैन में स्थित हैं 6000 वर्षों पुराना काल भैरव का मंदिर।

2. यहां पर भक्त प्रसाद के रूप में शराब लेकर आते हैं जिसे काल भैरव को पिलाई जाती हैं।

3. इतने वर्षों सें रोजाना शराब पीलाने की प्रथा चली आ रही हैं। पर आजतक इस बात का पता नही चल पाया कि ये शराब जाती कहां हैं।

4. ग्वालियर के राज परिवार द्वारा ही पहनाई जाती हैं काल भैरव को पगड़ी।

5. ब्रिटिश शासन के दौरान खुदाई कर पता लगाने की कोशिश की थी कि शराब कहां जाती हैं पर कोई फायदा नही हुआ।

6. शराब मंदिर के सामने ही मिल जाती हैं। औरत हो या पुरूष कोई भी आसानी खरीद सकता हैं।

7. काल भैरव का मंदिर हिंदू श्मशान घाट के बीच में स्थित हैं।

8. उज्जैन में 22 नवंबर को भैरव जयंती का पर्व मनाया जाता हैं।