Red Section Separator

Mumbai Local Train Map

बता दें कि पीएम मोदी ने 5 अक्टूबर को मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन कर मुंबईवासियों को बड़ा तोहफा दिया।

मुंबई मेट्रो लाइन 3 में बीकेसी से आरे तक 10 मेट्रो स्टेशन हैं और यह अंडरग्राउंड ट्रेन प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी।

इन 10 मेट्रो स्टेशनों में बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी, सांताक्रूज, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) टी 1, सहार रोड, सीएसएमआईए टी 2, मरोल नाका, अंधेरी, एसईईपीजेड और आरे कॉलोनी जेवीएलआर है।

आरे-बीकेसी खंड छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 दोनों को जोड़ता है और यह मरोल नाका स्टेशन पर घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन 1 से भी जुड़ता है।

अपने उद्घाटन के दिन, मुंबई मेट्रो एक्का लाइन की सेवाएं सुबह 11 बजे शुरू हुईं और आखिरी ट्रेन दोनों छोर से रात 8:30 बजे रवाना हुई। 

मुंबई मेट्रो लाइन 3 का पहला चरण बीकेसी से आरे कॉलोनी तक 12.69 किमी तक फैला है। यह मार्ग 33.5 किमी लंबी कोलाबा-सीप्ज-आरे मेट्रो लाइन 3 का हिस्सा है।

मुंबई मेट्रो लाइन 3 पर किराया 10 रूपये से शुरू होकर 50 रूपये तक होगा। पूरी तरह से चालू कोलाबा-सीप्ज-आरे मेट्रो लाइन 3 के लिए अधिकतम किराया 70 रूपये होगा।

इस लाइन की अधिकतम परिचालन की गति 85 किलोमीटर प्रति घंटा और ट्रेन की औसत गति 35 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।