आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है, जिसमें पहले दिन की नीलामी पूरी हो गई है
इसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे प्लेयर बने हैं, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है
श्रेयश अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है
लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा ऑक्शन में RTM पहले इस्तेमाल करने की वजह से एक स्टार खिलाड़ी को वापस पाने का मौका गंवा दिया
यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि आकाश मधवाल हैं
आकाश मधवाल ने पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और वह काफी किफायती साबित हुए थे, आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 विकेट और आईपीएल 2024 में पांच विकेट हासिल किए थे
आकाश मधवाल आईपीएल में एक बार पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं, मधवाल की लाइन और लेंथ भी ठीक है और अहम मौकों पर वह विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं
आकाश के लिए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर भी देखने को मिला, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑक्शन में इस प्लेयर पर बोली नहीं लगाई
ऑक्शन में आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है