Red Section Separator
Multani Mitti Ke Fayde
मुल्तानी मिट्टी एक तरह की नेचुरल मिट्टी है, जो सफेद या हल्के बादामी रंग की होती है।
मुल्तानी मिट्टी कई अनगिनत फायदों के कारण लंबे समय से स्किन केयर के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
मुल्तानी मिटटी ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है जिससे स्किन में मौजूद ज्यादा ऑयल खत्म हो जाता है।
ऑयली स्किन टाइप से लेकर कील-मुंहासों जैसी समस्या है, तो आप मुल्तानी मिट्टी को प्रयोग कर सकतें हैं।
अगर आपकी स्किन
न ज्यादा ड्राई है और न ही ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी में शहद और दही मिलाकर लगा सकते हेैं।
चेहरे पर कील-मुंहासे होने के बाद उसके दाग-धब्बे रह जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी उन दाग-धब्बों से भी निजात दिलाता है।
Click Here