Red Section Separator

Mukesh Ambani in Kedarnath and Badrinath

 बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रविवार के दिन, उत्तराखंड राज्य में स्थित बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन किए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उद्योगपति अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में 5 करोड़ का दान भी दिया।

वहीं हिंदू धर्म में इन दोनों मंदिरों की काफी मान्यता है, हर साल लाखों की संख्या में भारत तो क्या देश-विदेश से भी भक्त यहां दर्शन करने आते हैं।

भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से ग्यारहवां केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, तो बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है।

केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर है।

बता दें, यहां की जलवायु के कारण मंदिर को अप्रैल से नवंबर महीने के बीच ही दर्शन के लिए खुलता है और मंदिर तक पहुंचने के लिए 16 किलोमीटर की चढ़ाई को पूरा करना होता है।

बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जनपद में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित एक प्राचीन मंदिर है।

भौगोलिक दृष्टि के मद्देनजर यह मंदिर अप्रैल के अंत से लेकर नवंबर की शुरुआत तक की सीमित अवधि के लिए ही खुलता है। बता दें कि बद्रीनाथ धाम उन तीर्थ स्थानों में से एक है, जहां सबसे ज्यादा भक्त दर्शन करने के लिए जाते हैं।