(image credit: iplt20 instagram)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है।
(image credit: iplt20 instagram)
इस सीजन में दर्शकों को जमकर चौके-छक्के देखने को मिलेंगे।
(image credit: iplt20 instagram)
इस लेख में हम आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की जानकारी दे रहे हैं।
(image credit: iplt20 instagram)
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक मैच में 17 छक्के जड़े और पहले स्थान पर हैं।
(image credit: chrisgayle333 instagram)
2008 में आईपीएल के पहले सीजन में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने केकेआर के लिए 13 छक्के जड़े थे।
(image credit: bazmccullum42 instagram)
क्रिस गेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 छक्के जड़े थे।
(image credit: chrisgayle333 instagram)
2015 में गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच में 12 छक्के जड़े।
(image credit: chrisgayle333 instagram)
2016 में एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका से खेलते हुए एक पारी में 12 छक्के जड़े थे।
(image credit: abdevilliers17 instagram)
सनथ जयसूर्या ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मैच में 11 छक्के जड़े थे।
(image credit: sanath_jayasuriya instagram)
मुरली विजय और आंद्रे रसेल ने भी 2010 और 2018 में क्रमशः 11-11 छक्के जड़े थे।
(image credit: ar12russell instagram)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT