येलो गोल्ड टी बड्स, सिंगापुर (Yellow Gold Tea Buds)-सिंगापुर में पैदा होने वाली यह चाय सोने की कैंची से साल में सिर्फ़ एक बार ही काटी जाती है. इसमें खाद्य के तौर पर 24 कैरेट गोल्ड फ़्लेक्स का छिड़काव किया जाता है इसकी क़ीमत क़रीब 7,800 डॉलर प्रति किलो यानी 6 लाख रुपये से ज़्यादा है.
गाओ शान चाय, ताइवान (Gao Shan Tea)-गाओ शान हाई माउंटेन टी के रूप में भी जाना जाता है, जिसे ताइवान के उच्च ऊंचाई वाले चाय बागानों में 1,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर उगाया जाता है. इसकी क़ीमत 250 डॉलर यानी 20 हज़ार 445 रुपये प्रति किलोग्राम है.