मोनालिसा: महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा का मेकओवर देख हैरान हुए सोशल मीडिया यूजर्स, देखें
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई इंदौर की मोनालिसा को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
इंदौर से महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा अब सेलिब्रिटी बन चुकी है।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
रूद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा इस कदर वायरल हो गई है कि महाकुंभ मेले में उनको बिजनेस करना मुश्किल हो गया है।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
कहा जा रहा है कि लोगों और यूट्यूबर्स की हरकतों से तंग आकर उनके घरवालों ने उसे इंदौर वापस भेज दिया है।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
इस दौरान एक अन्य महिला मोनालिसा का मेकअप करते हुए नजर आ रही है। जिसमें वह सजती-संवरती नजर आ रही हैं।
(image credit: MonalisaIndb x)
मोनालिसा ने बालों को कर्ली, होंठों पर डार्क लिपस्टिक और आंखों को डार्क शेड के साथ मेकअप किया है। इस नए लुक को देख सोशल मीडिया यूजर हैरान हो गए हैं।
(image credit: MonalisaIndb x)
मोनालिसा के इस नए मेकअप लुक ने इंटरनेट पर वायरल होते ही यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
(image credit: MonalisaIndb x)