Monalisa News: वायरल गर्ल मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर, लीड एक्ट्रेस का मिला काम
(image credit: monalisakumbhmela instagram)
प्रयागराज में माला बेचने आई वायरल गर्ल मोनालिसा को एक और खुशखबरी मिली है कि वो बहुत जल्द बड़े पर्दे पर आने वाली हैं।
(image credit: monalisakumbhmela instagram)
बताया जा रहा है कि महाकुंभ में फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है।
(image credit: monalisakumbhmela instagram)
फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में उनको बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया है।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
वायरल गर्ल मोनालिसा और उसके परिवार ने फिल्म में काम करने पर सहमति जाहिर की है।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
मोनालिसा इस फिल्म में रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल प्ले करेंगी।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
मोनालिसा को शूटिंग से पहले तीन महीने तक मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)
कहा जा रहा है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनकी टीम महेश्वर पहुंचकर मोनालिसा और उनके परिवार वालों से मुलाकात के बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे।
(image credit: monalisa.bhosle instagram)