Monalisa Glamrous Look: मोनालिसा ने डीपनेक बॉडीकॉन में अपनी फिगर से मचाया धमाल, देखें दिलकश अदाएं
(image credit: aslimonalisa instagram)
भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा 42 साल की हो गई हैं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
इस उम्र में भी मोनालिसा अपनी अदाओं और स्टाइल से फैंस को दीवाना बनाती हैं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर का डीपनेक बॉडीकॉन ड्रेस पहने कुछ फोटोज शेयर की हैं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
इस ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन कलर की लॉन्ग ईयररिंग्स पहनी हैं, जो उन पर खूब जच रही हैं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
मोनालिसा ने गोल्डन ब्रेसलेट पहना और अपने बालों को पोनी टेल बनाई है।
(image credit: aslimonalisa instagram)
एक्ट्रेस ने आउटफिट से मैच करते हुए मेकअप किया, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
इस लुक में उन्होंने जमकर फोटोशूट कराया और अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए मिरर फोटोज खिंचवाईं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
तस्वीरों के साथ मोनालिसा ने लिखा, 'पिंकलेशियस वाइब्स' और फैंस उनकी तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहे हैं।
(image credit: aslimonalisa instagram)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT