IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी की टीम ने मोहम्मद सिराज को नहीं खरीदा
गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपए में अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है, ऐसे में साल 2025 में खेले जाने वाले आईपीएल में मोहम्मद सिराज लाल जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे
सिराज पिछले 7 सालों से आरसीबी का हिस्सा थे, टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने आरसीबी को लेकर एक बड़ी बात कही है
मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'सात साल RCB के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं। जब मैं RCB की जर्सी में बिताए अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल प्यार और भावनाओं से भर जाता है।'
" मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतने करीब आ जाएंगे। RCB के लिए मैंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे लेकर हर विकेट, हर मैच, आपके साथ बिताया हर पल, यह सफर किसी असाधारण अनुभव से कम नहीं रहा।"
"कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इन सबके बीच एक चीज हमेशा बनी रही, आपका अटूट सपोर्ट। RCB सिर्फ एक फ्रेंचाइजी नहीं है; यह एक भावना है, एक धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है।"
"ऐसी रातें भी थीं जब हार का दर्द शब्दों से परे होता था, लेकिन स्टैंड में आपकी आवाजें, सोशल मीडिया पर आपके मैसेज, आपका निरंतर विश्वास ही था जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।"
"हम कम पड़ गए तो मैंने आपके आंसू देखे हैं, और जब हम मौके पर खड़े हुए तो मैंने आपका जश्न देखा है। और मैं आपको बता दूं, दुनिया में आपके जैसा कोई फैन नहीं है।"
"मैं अपने करियर के एक नए अध्याय में कदम रख रहा हूं, लेकिन आरसीबी हमेशा मेरे दिल का एक टुकड़ा रहेगा। यह अलविदा नहीं है, यह एक धन्यवाद है। मुझ पर विश्वास करने, मुझे गले लगाने और मुझे क्रिकेट से कहीं बड़ी चीज का हिस्सा महसूस कराने के लिए धन्यवाद"