पीएम ने ग्रीस में अपने सम्बोधन में चंद्रयान -3 की सफलता का जिक्र किया और सभी को बधाईया भी दी.

उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया से बधाई मिल रही है, यही हमारी सफलता का सूचक है.

पीएम ने उपलब्धि गिनाये हुए बताया कि भारत में सिर्फ 5 साल में ही 13.5 करोड़ नागरिक गरीबी से ऊपर आ गए हैं.

उन्होंने कहा ग्रीस वह स्थान है जहां ओलंपिक की शुरुआत हुई थी. भारतीय युवाओं में खेलों के प्रति जुनून बढ़ता जा रहा है.

आज IMF हो या वर्ल्ड बैंक हो सभी भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की सराहना करते नहीं थकते.

आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है और हर बड़े विशेषज्ञ का कहना है कि अगले कुछ वर्षों में यह शीर्ष तीन में होगा

ग्रीस आगजनी घटना पर कहा कि आज वह ग्रीस के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते है.

पीएम मोदी ने ग्रीस में मिले सर्वोच्च सम्मान पर धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान को हर भारतवासी का सम्मान बताया।