Red Section Separator

DA Hike Latest News

धनतेरस और दिवाली का त्‍योहार आने से पहले ही मोदी सरकार ने देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

 केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है। इस इजाफे के बाद डीए बढ़कर 53 फीसदी हो गया है।  

केंद्रीय कैबिनेट ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने के साथ ही कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर दिए जाने का भी ऐलान कर दिया है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ाती है। इस साल यानी 2024 में भी जनवरी में डीए 4 फीसदी बढ़ाया गया था।

जबकि जुलाई का डीए बढ़ाने का फैसला आज हुई बैठक में लिया गया। यही वजह है कि महंगाई भत्‍ते में हुई 3 फीसदी की इस बढ़ोतरी को जुलाई से ही लागू माना जाएगा।

आपको बता दें कि कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता उनके मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी के आधार पर निर्धारित किया जाता है।  

मान लें कि किसी कर्मचारी का मूल वेतन अगर 40 हजार रुपये है और उसका डीए 3 फीसदी बढ़ाया जाता है तो उसकी सैलरी में 1,200 रुपये का इजाफा होगा।

चूंकि, यह बढ़ोतरी जुलाई से ही प्रभावी मानी जा रही है, लिहाजा कर्मचारी को जुलाई, अगस्‍त और सितंबर महीने का एरियर भी दिया जाएगा। इस तरह एरियर के रूप में भी उन्‍हें 3,600 रुपये मिलेंगे।