भारत के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की वापसी का दौर शुरू हो चुका है।
भारतीय मौसम विभाग ने देश में 21 सितंबर को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघायल और मणिपुर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
वहीं उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बारिश के मौसम में जल भराव और कच्चे रास्ते वाले इलाकें में जाने से बचें।