मोबाइल और इंटरनेट के दौर में आपको पल-पल की खबर मिलती है. इस मोबाइल का ही इस्तेमाल करके आप अपने ट्रेन की लोकेशन पता कर सकते हैं.
मिलेगी ट्रेन की लोकेशन
यानी आप जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, वो इस वक्त कहां है. इसका पता लगाने के लिए आपको कई ऐप्स मिलते हैं. ऐसे ही कुछ ऐप्स की हम बात कर रहे हैं.
कई ऐप्स देते हैं ये सुविधा
सबसे पहले नाम IRCTC Rail Connect का आता है. ये IRCTC का आधिकारिक ऐप है. इस पर आप लाइव ट्रेन स्टेटस देखने के साथ टिकट बुकिंग भी मैनेज कर सकते हैं
Rail Connect
इसके अलावा आप Where is my Train ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप अपनी ऑफलाइन क्षमताओं के लिए जाना जाता है. इस पर आप PNR Status भी चेक कर सकते हैं.
Where is my Train
इन दोनों के अलावा आप NTES (नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) को यूज कर सकते हैं. इसे CRIS ने तैयार किया है. इस पर ट्रेन टाइमिंग, रियल टाइम स्टेटस और प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी मिलेगी
NTES
इसके अलावा RailYatri ऐप को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर लाइव ट्रेन स्टेटस, PNR स्टेटस अपडेट, सीट उपलब्धता की जानकारी मिलती है.
RailYatri
आप IXIGO पर भी अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं. इस पर आपको प्लेटफॉर्म नंबर और सीट उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलेगी
Confirmtkt
इन सभी ऐप्स के अलावा आपको कई दूसरे विकल्प भी मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप ट्रेन लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं