Red Section Separator
Benefits of Mehndi for hair
जब भी ब्यूटी की बात आती है, तो उसमें स्किन और बाल दोनों की केयर करना जरूरी है।
बालों के लिए मेहंदी सबसे अच्छी चीज है, जो बालों को सिलकी बनाता है और हेयर फॉल से रोकती है।
आज हम आपको बताएंगे कि बालों पर मेहंदी लगाते समय किन गलतियों को करने
से बचना चाहिए।
मेहंदी में नींबू या दही न मिलाएं।
कम समय तक मेहंदी भिगोना
प्लास्टिक के कटोरे में न घोलें
नॉर्मल पानी की जगह आप कॉफी या चाय के पानी को मेहंदी घोलने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखें कि पानी को ठंडा होने दें।
Click Here