अगर आप अपने घर में खटमल से परेशान हो गए हैं और उसे भगाने के लिए कुछ उपाय या नुस्खे ढूंढ रहे हैं तो इस लेख में आपको खटमल मारने और भगाने के तरीके बता रहे हैं।
विनेगर को खटमल प्रभावित जगह पर पहले किनारों पर लगा दें, फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर अच्छे से छिड़क दें। ध्यान रखें कि विनेगर में जरा भी पानी नहीं मिला होना चाहिए।
खटमल छुपे होने की संभावना वाली जगह के आस-पास बेकिंग सोडा छिड़क दें। इसे एक हफ्ते तक ऐसे ही रहने दें। फिर इसे हटा दें और अच्छी तरह से सफ़ाई कर दें। यह प्रक्रिया 3-4 हफ़्ते तक दोहराएं।
सिरका, पानी, और नीम के तेल को मिक्स करें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस मिश्रण को दिन में 2 से 3 बार उस जगह पर छिड़कें जहां पर आपको खटमल दिख रहे हैं।
दालचीनी का तेल, लेमनग्रास का तेल, लौंग का तेल, पुदीने का तेल, लैवेंडर का तेल, थाइम का तेल, चाय के पेड़ का तेल, और नीलगिरी का तेल मिलाकर स्प्रे बोतल में इस्तेमाल करें।
घर में अच्छे से साफ़-सफ़ाई न होने की वजह से खटमल हो सकते हैं। ऐसे में रोज़ाना और हफ़्ते में कम से कम एक बार पूरे घर की डीप क्लीनिंग करनी चाहिए।