Medha Shankar Pics: ब्लू कट आउट ड्रेस में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं मेधा शंकर, खुद को बताया 'समुद्र की तरह'

(image credit: medhashankr instagram)

कुछ सालों में कई सारे नए एक्टर्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। जिन्होंने पहली फिल्म के साथ लोगों का दिल भी जीता है।

(image credit: medhashankr instagram)

इस लिस्ट में मेधा शंकर का भी नाम शामिल है। उन्होंने विक्रांत मैसी के साथ 12वीं फेल में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है।

(image credit: medhashankr instagram)

इसके अलावा मेधा शंकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर वह लोगों की पसंद बनी हुई हैं।

(image credit: medhashankr instagram)

मेधा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

(image credit: medhashankr instagram)

इन तस्वीरों में मेधा नीले रंग की वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई हैं और एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने आप को समुद्र की तरह बताया है।

(image credit: medhashankr instagram)

मेधा शंकर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि वो समुद्र की तरह शांत भी हैं और उसकी लहरों की तरह तेज भी हैं।

(image credit: medhashankr instagram)

बता दें कि, मेधा 2023 में आई फिल्म 12वीं फेल में दिखी थीं। इस फिल्म में वो एक साधारण लड़की के किरदार में नजर आई थी।

(image credit: medhashankr instagram)