सपने में अगर शिवलिंग देख लिए हैं तो समझ जाइए की भगवान भोलेनाथ की कृपा आपके ऊपर विशेष रूप से है। अब किसी भी बात की बिना वजह परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।
बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को सपने में काला शिवलिंग दिखना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है, कि जल्द रोग खत्म होने वाला हैं।
कुंवारी लड़की को सपने में काला शिवलिंग दिखे तो समझ लीजिए कि मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा और बिना बाधा के विवाह हो जाएगी।
सपने में काला शिवलिंग देखना इस बात की ओर इशारा देता है, की आपने वृद्धि के लिए शिवलिंग की पूजा की थी वह स्वीकार होगी।
व्यापारी को सपने में काला शिवलिंग दिखना शुभ नहीं माना जाता, ये चेतावनी का संकेत होता है।
सपने में कई शिवलिंग दिखाई दे तो समझ जाइए ऊपर ब्रम्हा, विष्णु, महेश जी की कृपा आप पर हो रही है। आपके सभी कार्य सफल होंगे।
सपने में सफेद शिवलिंग देखने का मतलब आपके जीवन में सुख और शांति की कृपा होगी।