(image credit: pinterest)
मार्गशीर्ष माह भगवान श्री कृष्ण की उपासना का महीना माना गया है।
(image credit: pinterest)
मार्गशीर्ष में कृष्ण जी के साथ-साथ भोलेनाथ और पीपल के वृक्ष की पूजा करने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।
(image credit: pinterest)
मार्गशीर्ष अमावस्या पर नदी स्नान और कुछ विशेष उपाय करके ग्रह दोष को दूर करने के साथ जीवन में समृद्धता ला सकते हैं।
(image credit: pinterest)
मार्गशीर्ष अमावस्या पर मिट्टी के दीये में सरसों के तेलयुक्त दीपक जलाकर दक्षिण दिशा में रखना बहुत शुभ माना जाता है।
(image credit: pinterest)
इस दिन माता तुलसी की सुबह-शाम घी का दीपक जलाकर पूजा और परिक्रमा करने से मां लक्ष्मी का स्थायी वास तथा धनवृद्धि होती है।
(image credit: pinterest)
अमावस्या तिथि को शिवलिंग पर जल, पुष्प, काले तिल और बेलपत्र अर्पित कर मंदिर में रूद्राक्ष की माला से 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करने से चंद्र दोष दूर होने के साथ जीवन में खुशहाली आती है।
(image credit: pinterest)
इस दिन सुबह स्थान कर भगवान विष्णु एवं भोलेनाथ का पूजन करके पितरों का तर्पण करें और ब्राम्हण तथा असहायों को भोजन कराने से श्रीहरि की कृपा के साथ ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है।
(image credit: pinterest)
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर जल में काले तिल डालकर अर्पित करके तिल के दीपक से आरती करने से ग्रह दोष दूर होगा तथा सारे कष्ट दूर होते हैं।
(image credit: pinterest)