भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है
इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है
टीम इंडिया ने इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच के हीरो रहे, उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया
भारत ने इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में इतने बड़े अंतर से टेस्ट मैच नहीं जीता था, यह जीत टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी टेस्ट जीत है
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले मोहाली में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से हराया था
टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, टीम इंडिया ने ऐसा दूसरी बार किया है, इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले को एडिलेड में जीता था
साउथ अफ्रीका ने साल 2008 और 2016 में पर्थ (वाका) में ऐसा किया था, अब साउथ अफ्रीका के अलावा टीम इंडिया भी ऐसा दो बार करने वाली टीम बन गई है
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता, यह उनका टेस्ट क्रिकेट में तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब है, वह ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान है