Red Section Separator

 बुमराह की कप्तानी  में टूटे कई रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है

इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है

टीम इंडिया ने इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है

 भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच के हीरो रहे, उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया

 भारत ने इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में इतने बड़े अंतर से टेस्ट मैच नहीं जीता था, यह जीत टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी टेस्ट जीत है

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले मोहाली में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से हराया था

 टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, टीम इंडिया ने ऐसा दूसरी बार किया है, इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले को एडिलेड में जीता था

साउथ अफ्रीका ने साल 2008 और 2016 में पर्थ (वाका) में ऐसा किया था, अब साउथ अफ्रीका के अलावा टीम इंडिया भी ऐसा दो बार करने वाली टीम बन गई है

 कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता, यह उनका टेस्ट क्रिकेट में तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब है, वह ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान है