Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के इन फैसलों ने बदली थी देश की तस्वीर...

(image credit: manmohansingh instagram)

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

(image credit: manmohansingh instagram)

बेहद शालीन व्यक्तित्व वाले मनमोहन सिंह को उनके योगदान के लिए याद किया जाता है।

(image credit: manmohansingh instagram)

डॉ मनमोहन सिंह ने आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था। 

(image credit: manmohansingh instagram)

उन्होंने 1991 में नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री के रूप में भारत में आर्थिक सुधारों की दिशा तय की थी।

(image credit: manmohansingh instagram)

इनमें सरकारी नियंत्रण को घटाना, फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) को बढ़ावा देना और स्ट्रक्चरल रिफॉर्म को लागू करना शामिल था।

(image credit: manmohansingh instagram)

डॉ मनमोहन सिंह के इन फैसलों ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया था।

(image credit: manmohansingh instagram)

मनमोहन सरकार ने ही 2005 में एक्ट पारित कर नागरिकों को सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) से जानकारी मांगने का अधिकार दिया।

(image credit: manmohansingh instagram)