Malina Joshi in Mahakumbh: Miss Nepal मलिना जोशी ने त्रिवेणी संगम पर लगाई आस्था की डुबकी, तस्वीरें की शेयर

(image credit: malinajoshi11 instagram)

महाकुंभ में संगम पर हर दिन पवित्र स्नान के लिए करोड़ों लोग प्रयागराज जा रहे हैं। जहां आम और खास लोग भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

(image credit: malinajoshi11 instagram)

पिछले दिनों महाकुंभ में भगदड़ के बाद मामला काफी बिगड़ गया था और भगदड़ में कई लोग हादसे के शिकार हो गए थे।

(image credit: Meta AI)

फिर भी तमाम परेशानियों के बावजूद लोग पूरी आस्था के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे है।

(image credit: Meta AI)

बीते दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ Miss Nepal मलिना जोशी भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंची थीं।

(image credit: malinajoshi11 instagram)

मलिना जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज भी शेयर की है। जो काफी वायरल हो रही है।

(image credit: malinajoshi11 instagram)

इन तस्वीरों में मलिना जोशी साड़ी पहनी पूरी आस्था के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाती हुई नजर आ रही हैं। 

(image credit: malinajoshi11 instagram)

मलिना जोशी ने पानी के अंदर खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हुई भी दिखाई दे रही हैं। 

(image credit: malinajoshi11 instagram)

बता दें कि मलिना जोशी एक नेपाली एक्ट्रेस और ब्यूटी कॉन्टेस्ट विजेता हैं। जिन्होंने साल 2011 में मिस नेपाल का खिताब जीता था।

(image credit: malinajoshi11 instagram)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT