कांकेर में मलाजकुडूम जलप्रपात तीन अलग-अलग झरनों से बना है। यह कांकेर जिला छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है और पहले पुराने बस्तर जिले का हिस्सा था।
दूध नदी, हटकुल नदी, महानदी नदी, तुरु नदी और सिंदूर नदी जिले से होकर गुजरने वाली पांच नदियां हैं। कृषि जिले की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है।
मलाजकुडूम झरना कांकेर से 15 किलोमीटर दूर हैं और दूध नदी पर स्थित हैं।
हर साल मानसून में हजारों पर्यटक इस प्यारे और सुरम्य जलप्रपात को देखने आते हैं।
प्राचीन काल से छत्तीसगढ़ में मलाजकुडूम जलप्रपात सबसे शानदार झरनों में से एक रहा है।
यह जलप्रपात मुख्यतः मानसून के मौसम में अपनी ख़ूबसूरती से मन को मोह लेता है, इस मौसम में ही आगंतुकों को आकर्षित करता है।