Makar Sankranti: सैकड़ों वर्षों के बाद मकर संक्रांति के दिन बन रहा विशिष्ट संयोग, जानें इसका महत्व
(image credit: Meta AI)
इस वर्ष मकर संक्रांति विशिष्ट योग के साथ 14 जनवरी को मनाई जाएगी। यह विशिष्ट योग सैकड़ों वर्षों बाद पड़ रहा है।
(image credit: Meta AI)
मध्य कृष्ण प्रतिपदा तिथि मंगलवार को दिन में 2.55 बजे मकर संक्रांति का प्रवेश हो रहा है। यह विशिष्ट संयोग सैकड़ों वर्षों आ रहा है।
(image credit: Meta AI)
यह विशिष्ट संयोग सैकड़ों वर्षों आ रहा है और इसके प्रभाव सारे कष्टों को हरने वाला होगा।
(image credit: Meta AI)
मकर संक्रांति का पुण्य काल, पूजा पाठ और दान देने का समय 14 जनवरी की सूर्योदय से शुरू होकर 15 जनवरी की सुबह 9 बजे तक रहेगा।
(image credit: Meta AI)
वहीं, खिचड़ी खाने खिलाने और अन्न दान का समय 14 जनवरी को ही उत्तम माना जा रहा है।
(image credit: Meta AI)
मान्यता अनुसार, मकर संक्रांति के दिन से सूर्य की उत्तरायण गति अर्थात् सूर्य की यात्रा दक्षिण से उत्तर की ओर शुरू हो जाता है।
(image credit: Meta AI)
ज्योतिष मान्यता अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य और शनि की विशेष आराधना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
(image credit: Meta AI)