महुआ त्वचा पर किसी भी तरह के मुंहासों या दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है, इसे लगाने से त्वचा मुलायम होती है
यह मच्छरों को भगाने का एक अच्छा तरीका है और इससे हमारे फेफड़ों या शरीर के किसी दूसरें हिस्से को कोई समस्या नहीं होती है
महुऐ के तेल की मालिश अगर आप अपने जोड़ो पर करते हैं तो इससे आपको जोड़ों के दर्द से तुरंत राहत मिलेगी
रैशेज या लाली से राहत पाने के लिए महुए के तेल को बाहरी त्वचा पर लगाने से राहत मिलती है
घने जंगलों में कीड़े-मकोड़ों का काटना आम बात है, इसलिए महुए के तेल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे तुरंत राहत मिलती है
महुआ का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और अच्छी तरह से मालिश करने से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है
जॉइंट पेन के इलाज के लिए यह आजमाया हुआ और परखा हुआ तरीका है, इससे आपकों दर्द से राहत भी मिलेगी