Mahira Khan: न्यू ईयर के लिए एक्ट्रेस माहिरा खान के एथनिक लुक्स को करें रिक्रिएट

(image credit: mahirahkhan instagram)

एक्ट्रेस माहिरा खान पाकिस्तान की तरह ही भारत में भी काफी फैंस हैं।

(image credit: mahirahkhan instagram)

लोग माहिरा खान की एक्टिंग के साथ-साथ उनके लुक्स के दीवाने हैं। 

(image credit: mahirahkhan instagram)

माहिरा खान ज्यादातर खास मौकों पर एथनिक आउटफिट्स कैरी किए हुए नजर आती हैं। 

(image credit: mahirahkhan instagram)

अगर आप भी खास मौके पर एक्ट्रेस माहिरा खान के एथनिक लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

(image credit: mahirahkhan instagram)

इस लुक में माहिरा ने ऑफ व्हाइट वन सोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

(image credit: mahirahkhan instagram)

मेकअप की बात करें तो माहिरा ने इस खूबसूरत आउटफिट के साथ बेहद सिंपल इयररिंग्स कैरी की हैं। 

(image credit: mahirahkhan instagram)

एथनिक आउटफिट्स के साथ आप चाहें तो तरह-तरह की खूबसूरत हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं।

(image credit: mahirahkhan instagram)