Mahesh Babu: तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म मुफासा को लेकर किया बड़ा खुलासा...

(image credit: urstrulymahesh instagram)

महेश बाबू ने हाल ही में फिल्म 'मुफासा द लायन किंग' से जुड़ी अपनी भावनाओं को साझा किया।

(image credit: urstrulymahesh instagram)

सुपरस्टार महेश बाबू ने खुलासा किया है कि इस फिल्म में आखिर क्यों उन्होंने आवाज दी है।

(image credit: urstrulymahesh instagram)

2019 में आई 'द लायन किंग' की सफलता के बाद फिल्म 'मुफासा द लायन किंग' 20 दिसंबर 2024 को रिलीज की गई थी।

(image credit: urstrulymahesh instagram)

इस फिल्म के तेलुगु डब संस्करण में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू मुफासा की आवाज दी हैं।

(image credit: urstrulymahesh instagram)

वहीं ब्रह्मानंदम- पुंबा, अली- टिमोन, सत्यदेव-टाका और अयप्पा पी शर्मा ने कीरोस को आवाज दी है। 

(image credit: urstrulymahesh instagram)

इसको लेकर महेश बाबू ने कहा कि, 'मुफासा एक ऐसा किरदार है जिसे मैंने हमेशा आदर्श माना है। यह मेरे लिए सचमुच एक सपना सच होने जैसा है।'

(image credit: urstrulymahesh instagram)

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मुफासा हर पीढ़ी का पसंदीदा किरदार है। फिल्म को परिवारों के साथ देखने का अनुभव बेहद संतोषजनक होगा।' 

(image credit: urstrulymahesh instagram)