पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2025 में खेलने की तैयारी कर रहे हैं और उससे पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने व्यापारिक सौदे के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है
धोनी के खिलाफ यह मामला उनके पूर्व साझेदार मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने दर्ज कराया है
हाईकोर्ट ने धोनी को इस मामले में कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष स्पष्ट करने का आदेश दिया है
दिवाकर और दास अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के निदेशक हैं और उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान के साथ उनके नाम का उपयोग करके क्रिकेट अकादमियां खोलने का समझौता किया था
धोनी ने दोनों पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाते हुए 5 जनवरी को उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी
धोनी ने कहा था कि उन्होंने 2021 में यह समझौता रद्द कर दिया था, इसके बावजूद दोनों उनके नाम का उपयोग करते रहे
मामले में धोनी ने 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था
रांची के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धोनी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ संज्ञान लिया था, इसके खिलाफ ही दिवाकर और दास हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी
आईपीएल 2025 में भी धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे