Mahakumbh Mela 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया इस दिन करेंगे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान, जानें
(image credit: amit shah x handle)
गुरुवार को अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मेले का शुभारंभ किया।
(image credit: amit shah x handle)
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि वह 27 जनवरी को पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज जाएंगे।
(image credit: amit shah x handle)
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेले का उद्घाटन हुआ है। वहीं प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ लगा है। इस पर पूरी दुनिया हैरान है।
(image credit: amit shah x handle)
केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि कई देशों के लोगों ने मुझसे कहा कि हमें आमंत्रण पत्र चाहिए। मैंने उन्हें समझाया कि कुंभ एक मेला है, जिसमें किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है।
(image credit: amit shah x handle)
अमित शाह ने आगे कहा कि वे हैरान हैं कि 40 करोड़ लोग बिना निमंत्रण के एक जगह आते हैं। वे मुझसे पूछते हैं कि इसे कौन प्रबंधित करता है।
(image credit: amit shah x handle)
मुगल और कांग्रेस के राज के दौर में भी महाकुंभ का आयोजन होता था और आज भी महाकुंभ का आयोजन बेहद सुंदर तरीके से हुआ है।
(image credit: amit shah x handle)
उन्होंने जनता से अपील किया कि वे इस पुण्य का भागी बनें। हर किसी को यह मौका नहीं मिलता। इस बार महाकुंभ 144 साल में लगा है।
(image credit: amit shah x handle)
वहां हर किसी को जाना चाहिए। मैं अपने जीवन में 9 कुंभ में जा चुका हूं और अर्धकुंभ देखे हैं लेकिन महाकुंभ में 27 जनवरी को जाने वाला हूं।
(image credit: amit shah x handle)