Red Section Separator

Mahakumbh Mela 2025

(image credit: kumbh.prayagraj instagram)

यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए सरकार ने पूरी तैयारियां लगभग कर चुकी है और महाकुंभ को भव्यता बनाने के लिए टेंट सिटी की स्थापना की गई है।

(image credit: kumbh.prayagraj instagram)

महाकुंभ पर्व धार्मिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक प्रतीक के अलावा राष्ट्रीय एकता की झांकी भी प्रस्तुत करता है।

(image credit: kumbh.prayagraj instagram)

ऐसे में यूपी सरकार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 की भव्यता और दिव्यता के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

(image credit: kumbh.prayagraj instagram)

महाकुंभ 2025 मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा।

(image credit kumbh.prayagraj instagram)

महाकुंभ मेले का आयोजन धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व रखता है। वहीं इस वर्ष लगभग 10 करोड़ लोग महाकुंभ मेला में शामिल हो सकते हैं।

(image credit kumbh.prayagraj instagram)

महाकुंभ मेला के लिए प्रयागराज में टेंट सिटी बनाया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं के ठहरने और अन्य सुविधाओं के लिए बनाया जा रहा है।

(image credit kumbh.prayagraj instagram)

टेंट सिटी एक आदर्श शहर की तरह विकसित होगी, जिससे श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के बाद आराम से ठहर सकें और अन्य धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकें।

(image credit kumbh.prayagraj instagram)