Red Section Separator

Mahakumbh Me Kalpvas 2025

image credit: AI Meta

कल्पवास का अर्थ है कि एक महीने तक संगम के तट पर रहकर वेदाध्ययन, ध्यान और पूजा में संलग्न रहते हैं।

image credit: Meta AI

कल्पवास करने से जीवन में सुख-समृधि, सौभाग्य, संपन्नता औ सकारात्मकता का वास होता है।

image credit: Meta AI

कल्पवास के दौरान प्रयाग में संगम के तट पर भक्त कुछ विशेष धार्मिक नियमों का पालन करते हुए एक माह तक रहते हैं।

image credit: Meta AI

कल्पवास के दौरान लोग विभिन्न आध्यात्मिक अभ्यास करते हैं, जैसे कि ध्यान, योग, प्रार्थना, और पवित्र नदी में स्नान करते हैं।

image credit: Meta AI

कल्पवास के दौरान लोग विभिन्न जाति, धर्म और संप्रदाय से आए हुए लोगों के साथ मिलते हैं और एकता का अनुभव करते हैं।

image credit: Meta AI

महाभारत के अनुसार, माघ माह में कल्पवास करने से उतना पुण्य प्राप्त होता है, जितना सौ वर्षों तक बिना अन्न ग्रहण किए तपस्या करने से मिलता है।

image credit: Meta AI

माना जाता है कि जिस व्यक्ति ने महा कुंभ के दौरान कल्पवास का निवाहन कर लिया उसे साक्षात भगवान की कृपा प्राप्त होती है।

(image credit: mahakumbhh25 instagram)

महाकुंभ मेला के साथ कल्पवास की शुरूआत 13 जनवरी से होगी, जिसमें देश के हर कोने से श्रद्धालु शामिल होंगे।

(image credit: Meta AI)