(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए देशभर से साधु-संतों के अखाड़ों का कुंभ पहुंचना शुरू हो गया है।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
वहीं साधु-संतों के अखाड़ों समेत दुनियाभर के करोड़ों लोग गंगा-यमुना के संगम में राजसी स्नान करेंगे। लेकिन क्या आपको पता हैं कि कौन सबसे पहले शाही स्नान के लिए नदी में उतरता है।
(image credit: aghori_aghori instagram)
प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े समेत कुल 14 अखाड़े हिस्सा ले रहे हैं। उनमें से कौन सा अखाड़ा सबसे पहले स्नान करेगा, आइए जानते हैं।
(image credit: pexels)
महाकुंभ में स्नान को लेकर यह विवाद काफी समय तक अखाड़ों में चला था और इसका निपटारा अंग्रेजों के समय कर दिया गया था। जिसके बाद सभी अखाड़े अपने क्रम से ही राजसी स्नान करते आ रहे हैं।
(image credit: mahakumbhh25 instagram)
स्थापित परंपरा के अनुसार, प्रयागराज में होने वाले सभी अर्धकुंभ और पूर्ण कुंभ में सबसे पहले श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के साधु स्नान करते हैं। वहीं हरिद्वार में लगने वाले कुंभ में निरंजनी अखाड़ा सबसे पहले राजसी स्नान करता है।
(image credit: aghori_aghori instagram)
वहीं उज्जैन और नासिक में कुंभ मेला लगने पर जूना अखाड़े को सबसे पहले राजसी स्नान करते हैं।
(image credit: aghori_aghori instagram)
बता दें कि कुंभ स्नान के दौरान जिस अखाड़े का स्नान का नंबर आता है। उस अखाड़े के सबसे उच्च पद पर आसीन आचार्य महामंडलेश्वर या महंत सबसे पहले स्नान के लिए पानी में उतरते हैं।
(image credit: aghori_aghori instagram)
इसके बाद अपने इष्ट देव को पवित्र नदी में स्नान कराकर स्वयं डुबकी लगाते हैं। फिर उसके बाद अखाड़े के बाकी साधु-संत भी नदी में उतरकर स्नान करते हैं।
(image credit: aghori_aghori instagram)