(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
हिंदू धर्म में महाकुंभ का बहुत महत्व है, यह एक प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थयात्रा या मेला है।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और कुंभ पर्व स्थल पर पवित्र संगम नदी में डुबकी लगाते हैं।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। इस बार प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू और 26 फरवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
अगर आप कभी महाकुंभ मेले में नहीं गए हैं और इस बार जाने का प्लान है तो हम आपको बता रहे हैं प्रयागराज कैसे पहुंचें।
(image credit: aghori_aghori instagram)
आप बस, ट्रेन, हवाई जहाज से प्रयागराज जा सकते हैं। ट्रेन से दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने में करीब 9-10 घंटे का समय लगता है। अपने शहर से प्रयागराज और उसके आसपास के 8 रेलवे स्टेशन ट्रेन से जा सकते हैं।
(image credit: pexels)
आप सड़क मार्ग से देश भर के कई स्थानों से राज्य द्वारा संचालित बसें उपलब्ध हैं। दिल्ली से प्रयागराज की दूरी 690-742 किलोमीटर है और यहां पहुंचने में आपको 11 से 12 घंटे लग सकते हैं।
(image credit: pexels)
प्रयागराज से निकटतम हवाई अड्डा बमरौली 13 किमी की दूरी पर है। प्रयागराज हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से नियमित उड़ानें उपलब्ध है।
(image credit: pexels)