Mahakumbh 2025: अब महाकुंभ में कितने अमृत स्नान शेष हैं? जानिए फरवरी माह में कब-कब है अमृत स्नान...
(image credit: Meta AI)
महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ 26 फरवरी 2025 को समापन होगा। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में दो शाही स्नान हो चुके हैं।
(image credit: Meta AI)
फरवरी महीने में भी शाही स्नान होंगे। ऐसे में भीड़ भाड़ से बचकर फरवरी में आने वाले अमृत स्नान में पुण्य की डुबकी लगा सकते हैं।
(image credit: Meta AI)
फरवरी के प्रथम सप्ताह में बसंत पंचमी मनाई जाएगी। तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान होगा।
(image credit: Meta AI)
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष तौर पर पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन किया गया स्नान बहुत ही खास होता है।
(image credit: Meta AI)
फरवरी में माघ पूर्णिमा पर दूसरा स्नान आयोजित होगा। वहीं पूर्णिमा के दिन स्नान को बहुत शुभ माना गया है।
(image credit: Meta AI)
इस दिन चंद्रमा अपने पूरे रूप में होता है। ऐसे में अमृत स्नान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
(image credit: Meta AI)
फरवरी महीने का तीसरा और महाकुंभ का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर आयोजित होगा।
(image credit: Meta AI)
26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्यौहार है इस दिन स्नान करने से व्यक्ति को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
(image credit: Meta AI)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT