(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी में प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए खास इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
प्रयागराज प्रशासन महाकुंभ के लाखों तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु 1.5 लाख टॉयलेट्स और 'पेइंग गेस्ट' आवास योजना पर जोर दे रहा है।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
महाकुंभ मेला स्पेशल ऑफिसर ने जानकारी दी कि स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए 1.5 लाख टॉयलेट्स लगाए जा रहे हैं।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
वहीं टॉयलेट्स की सफाई के लिए जेट स्प्रे सिस्टम और सुरक्षा के लिए क्यूआर कोड आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए सस्ते और आरामदायक आवास विकल्प के रूप में 'पेइंग गेस्ट' योजना भी शुरू की है।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों को अपने घरों को पेइंग गेस्ट सुविधा हेतु पंजीकृत कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
इस योजना के तहत स्थानीय निवासियों को आतिथ्य, स्वच्छता और उचित व्यवहार के लिए खास ट्रेनिंग दी जा रही है।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)