Mahakumbh 2025: पत्नी के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे जेठालाल, दिलीप जोशी ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की
(image credit: laxminarayan_tripathi instagram)
इन दिनों देशभर में सबसे ज्यादा चर्चा में प्रयागराज महाकुंभ है। जिसमें साधु संत के अलावा बड़े-बड़े स्टार्स भी कुंभ स्नान करने पहुंच रहे हैं।
(image credit: aghori_aghori instagram)
इसी बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी भी अपनी पत्नी जयमाला जोशी के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं।
(image credit: hotelgirija instagram)
महाकुंभ पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से भी मुलाकात की।
(image credit: laxminarayan_tripathi instagram)
जिसकी तस्वीर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।
(image credit: laxminarayan_tripathi instagram)
इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया कि आस्था, परंपरा और एकजुटता- दिलीप जोशी और उनकी पत्नी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2024 में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की।
(image credit: laxminarayan_tripathi instagram)
महाकुंभ में आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ ही समय पहले उनके नाम से महामंडलेश्वर का पद हटा दिया गया है।
(image credit: laxminarayan_tripathi instagram)
बता दें कि जब से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर का पद दिया था, तब से उनको लेकर विवाद चल रहा था।
(image credit: laxminarayan_tripathi instagram)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT