Maha Kumbh Snan: अगर महाकुंभ में शामिल न हो पाएं तो घर बैठे इन उपायों से मिलेगा स्नान का लाभ

(image credit: pixabay)

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। यहां देश-विदेश से लोग स्नान के लिए आएंगे।

(image credit: pixabay)

कहा जाता हैं कि महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर स्नान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं इसमें शामिल नहीं हो पाते वे इससे वंचित रह जाते हैं।

(image credit: pixabay)

ऐसे में जो लोग महाकुंभ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, वो घर बैठे इन उपाय अपनाकर स्नान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

(image credit: pixabay)

ज्योतिष के अनुसार, अगर आप महाकुंभ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो अपने आसपास किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं।

(image credit: pixabay)

अगर पवित्र नदी भी नही है तो महाकुंभ वाले स्नान के दिन स्वच्छ सरोवर या तालाब में भी स्नान कर सकते हैं। 

(image credit: pixabay)

इसके अलावा अगर आप महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं, तो घर के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं।

(image credit: pixabay)

महाकुंभ के समय घर में स्नान करते वक्त 'गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू।' मंत्र का जाप करना चाहिए।

(image credit: pexels)

इस तरह आप इन उपायों को अपनाकर घर में महाकुंभ जैसा पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। परंतु संगम जाने की जरूर कोशिश करें।

(image credit: pixabay)