(image credit: mahakumbh.in)
इस बार संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक होगा।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
जिसके लिए जोरशोर से तैयारी चल रही है वहीं शहर में चौक-चौराहों से लेकर पेड़ों तक को सजाया संवारा जा रहा है।
(image credit: mahakumbh.in)
कहीं दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स हैं तो कहीं पेड़ों पर रंगों की जादूगरी नजर आ रही है। ये सजावट बहुत खास बताया जा रहा है।
(image credit: mahakumbh.in)
क्योंकि पेड़ों के तनों को ना सिर्फ अलग-अलग रंगों से रंगा जा रहा बल्कि फूल पत्ती और सनातन धर्म के प्रतीक जैसे स्वास्तिक, त्रिशूल, डमरू, त्रिपुंड आदि को भी उकेरा जा रहा है।
(image credit: mahakumbh.in)
जिससे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से अवगत कराया जा सके।
(image credit: mahakumbh.in)
महाकुंभ शुरू होने से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे लोगों को शहर की यह खूबसूरती मंत्रमुग्ध कर रही है।
(image credit: mahakumbh.in)
बता दें कि महाकुंभ से जुड़ी इन तैयारियों के मध्य मेला क्षेत्र में अखाड़ों के प्रवेश के साथ ही उनकी धर्म ध्वजाएं भी लगाई जा रही है।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
महाकुंभ संगम स्थल पर लहराती अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं उनके वर्चस्व, प्रतिष्ठा, बल और इष्टदेव का प्रतीक माना जाता है।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)