Maha Kumbh Mela 2025: घर में गंगाजल को किस बर्तन में और कहां रखना होता है शुभ? जानें

(image credit: Meta AI)

इस वक्त प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ है, जहां लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। 

(image credit: Meta AI)

कई लोग स्नान के बाद गंगा के पवित्र जल को प्लास्टिक के डिब्बे में लेकर जाते हैं, जिसे अशुभ माना जाता है।

(image credit: Meta AI)

ऐसे में सवाल उठता है कि गंगा जल किस बर्तन में रखना शुभ होता है और इसके नियम क्या है?

(image credit: Meta AI)

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गंगाजल को कभी भी अपवित्र स्थान पर नहीं रखना चाहिए।

(image credit: Meta AI)

बता दें कि पूजा के दौरान संकल्प लेने के दौरान गंगाजल का ही प्रयोग किया जाता है।

(image credit: Meta AI)

गंगा जल को कांसे या तांबे के पात्र में भरकर रखें। कभी भी प्लास्टिक के डिब्बे में नहीं रखना चाहिए।

(image credit: Meta AI)

गंगाजल को हमेशा ईशान कोण दिशा में ही रखना बहुत शुभ माना जाता है।

(image credit: Meta AI)

वहीं गंगाजल को कभी भी अंधेरे वाले स्थान पर बंद करके नहीं रखना चाहिए। इसे अशुभ माना गया है।

(image credit: Meta AI)