Red Section Separator

Prayagraj Mahakumbh 2025

(image credit: kumbh.prayagraj instagram)

इस बार महाकुंभ 2025 का आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है।

(image credit: Meta AI)

प्रयागराज महाकुंभ मेला का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 को समापन होगा।

(image credit: Meta AI)

इस महाकुंभ में भारत के अलग-अलग राज्यों से साधु-संत शामिल होते हैं।

(image credit: aghori_aghori instagram)

प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए साधु-संत के साथ लाखों लोग भी पंहुचते हैं।

(image credit: aghori_aghori instagram)

महाकुंभ के मेले में अखाड़े का मतलब साधु संत से है। इन अखाड़ों की अपनी संस्कृति और इतिहास है।

(image credit: aghori_aghori instagram)

बता दें कि महाकुंभ में अखाड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

(image credit: aghori_aghori instagram)

महाकुंभ में जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा समेत कुल 13 अखाड़े शामिल होते हैं।

(image credit: mahakumbhh25 instagram)

इन 13 अखाड़ों में 7 शैव, 3 वैष्णव और 3 उदासीन पंथ के अखाड़े हैं। 

(image credit: Meta AI)