Maha Kumbh 2025: क्या आप जानते हैं महाकुंभ से जुड़े ये अनसुने रहस्य, जानिए

(image credit: kumbh.prayagraj instagram)

कुछ ही दिनों में प्रयागराज के संगम स्थल पर सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ शुरु होने जा रहा है। 

(image credit: kumbh.prayagraj instagram)

समुद्र मंथन के बाद अमृत के लिए जब देवासुर आपस में लड़ रहे थे तब अमृत की 4 बूंदे धरती पर गिरी थी। इस कारण यहां पर कुंभ आयोजित होता है। 

(image credit: Meta AI)

बता दें कि महाकुंभ प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार लगता है जो बृहस्पति ग्रह की गणना पर आधारित होता है। 

(image credit: Meta AI)

महाकुंभ में सारे देश से नागा साधु और तपस्वी के साथ देश-विदेश से श्रद्धालु एक जगह एकत्रित होते हैं। 

(image credit: Meta AI)

महाकुंभ को साल 2017 में यूनेस्को ने मानवता की सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया था। 

(image credit: Meta AI)

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने से मोक्ष मिलता है और जीवन के सारे पापों का नाश होता है। 

(image credit: Meta AI)

महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग आते हैं जिससे अर्थव्यवस्था और स्थानीय व्यापारियों को लाभ होता है। 

(image credit: Meta AI)

महाकुंभ सारी दुनिया से लोगों को सनातन संस्कृति की तरफ आकर्षित और इसके महत्व से अवगत कराता है। 

(image credit: Meta AI)