Maha Kumbh 2025: क्या आप जानते हैं महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं? जानें

(image credit: aghori_aghori instagram)

केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी नागा साधु बनती हैं, अखाड़ों में बड़ी संख्या में महिला नागा साधु मौजूद हैं।

(image credit: Meta AI)

क्या आपको पता हैं कि महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं, आइए जानते हैं

(image credit: Meta AI)

पुरुषों की तरह नागा साधु बनने की इच्छुक महिलाओं को भी 12 सालों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है।

(image credit: aghori_aghori instagram)

सांसारिक माया मोह छोड़, परिवार छोड़ अपना पिंडदान करना होता है।

(image credit: aghori_aghori instagram)

इस दौरान उनको कड़ी तपस्या और प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें पुरुष नागा साधु की तरह 17 श्रृंगार करने होते हैं।

(image credit: aghori_aghori instagram)

 वहीं, जब तपस्या और प्रशिक्षण पूर्ण हो जाता है तो महिला नागा साधु को 'मां' नाम से पुकारा जाता है।

(image credit: aghori_aghori instagram)

महिला नागा साधु को पुरुषों की तरह सिर्फ लंगोट नहीं बल्कि एक लंबा बिना सिला हुआ कपड़ा धारण करना होता है।

(image credit: aghori_aghori instagram)

अर्थात् पुरुष नागा साधु की तरह महिलाएं नागा साधु पूरी तरह से बगैर कपड़ों के नहीं रह सकतीं।

(image credit: aghori_aghori instagram)

इनके खाने में भी पुरुष साधु की तरह मुख्य रूप से कंदमूल, जड़ी-बूटी, फूल-फल, पत्तियां आदि होती हैं।

(image credit: pexels)